संवाददाता /उमेश चंद्र साहू
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के अंतर्गत किसानों के चेहरों पर मुस्कुराहट साफ तौर पर देखी जा सकती है ।किसानों का कहना है कि चार-पांच दिन से बूंदाबांदी और कोहरे से किसान परेशान थे ।उनका कहना है कि अभी कुछ किसान किसान रवी की बुवाई नहीं कर सके हैं ।
बदलते वातावरण के कारण उनकी खेती पीछे हो गई है। अब मौसम साफ होने पर खेत की बुवाई हो सकेगी।वहीं पर कुछ किसानों का कहना है कि जो फसल लग भी गई है तो बूंदाबांदी और कोहरे से फसल प्रभावित होगी और पाला के कारण फसलों में रोग लगने का डर रहता है।यदि मौसम साफ होता है। तो फसल रोग मुक्त होगा और जो किसान अभी बुवाई नहीं कर सके हैं ।वह समय पर बुवाई कर सकेंगे।
वहीं पर कुछ किसान मौसम साफ होने पर अपनी फसल की निराई गुड़ाई और खाद पानी दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में CNG-BJP के लिए CM चुनने की चुनौती