Home » क्राइम » महिला ने ग्राम प्रधान शाखा प्रबंधक और पंचायत मित्र के विरुद्ध धोखाधड़ी में दर्ज कराया मुकदमा

महिला ने ग्राम प्रधान शाखा प्रबंधक और पंचायत मित्र के विरुद्ध धोखाधड़ी में दर्ज कराया मुकदमा

भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिराथू में खाता धारक है भुक्तभोगी, महिला ने ग्राम प्रधान शाखा प्रबंधक और पंचायत मित्र के विरुद्ध धोखाधड़ी में दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के थोन गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी रमेश कोरी का भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिराथू में खाता धारक है जिसका खाता संख्या 32 9997 94747 है भुक्त भोगी के खाते से कूट रचित ढंग से 700 583 रुपये दूसरी महिला को खड़ा करके धनराशि निकाल लिया गया जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है 4/3/ 2023 को भुक्त भोगी के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 70000 रुपए आए थे जिस पर उपरोक्त प्रधान पति ₹20000 की मांग किया था ना देने पर उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया जिसका संपूर्ण स्टेटमेंट संलग्न है ग्राम प्रधान और विजयपाल पंचायत मित्र ने गांव की दूसरी महिला को खड़ा करके धनराशि निकाल लिया।

पंचायत मित्र को हिस्सा न मिलने से नाराज होकर दिनांक 26 /6 /2023 को भुक्तभोगी के पास आकर कहा कि तुम्हारा मनरेगा का ₹3500 आया है जाकर निकालो तब भुकतभोगी ने थोन स्थित मिनीब्रांच में पैसा निकालने गई तब पता चला कि खाता बंद हो गया है तब भुक्तभोगी शाखा सिराथू में अपना खाता चेक करवाया तो पता चला कि दिनांक 6/ 6/ 2023 को भुक्तभोगी के खाते से 700586 रुपए संपूर्ण रकम निकाल कर खाता बंद कर दिया गया है भुक्तभोगी को जानकारी होने पर भुक्तभोगी वेहोश होकर गिर पड़ी और फिर अपने आप को संभाल कर ब्रांच मैनेजर व बैंक कैसियर को आप बीती बताई इतनी बड़ी रकम नहीं निकाली और ना ही अपना खाता बंद कराया तब बैंक मैनेजर ने भुक्तभोगी को डांट फटकार कर भगा दिया।

बैंक मैनेजर भुक्तभोगी की एक भी नहीं सुना भुकतभोगी ने उक्त घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से किया तो उपरोक्त विपक्षीगढ़ गांव के पप्पू यादव पुत्र बच्चा यादव के साथ दिनांक 1 /8 /2023 को समय करीब 7:00 बजे अपने मोटरसाइकिल से भुक्त भोगी के घर आए और भुक्त भोगी के घर के अंदर जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करने लगे और जब भुक्त भोगी ने गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का विरोध किया तो दबंगों ने भुक्त भोगी को घर के अंदर मारपीट करने लगे और कहा कि तुम अगर कहीं शिकायत करोगी तो तुम्हें जान से मार कर लाश गायब कर देंगे महिला एक गरीब महिला है भुक्तभोगी महिला ने जिले के आला अधिकारियों के चौखट पर गुहार लगाई लेकिन किसी अधिकारी ने भुक्त भोगी महिला की गुहार को नहीं सुना भुक्त भोगी महिला ने न्यायालय के चौखट पर गुहार लगाई।

न्यायालय के आदेश पर हरकत में आ कर मोहब्बतपुर पैंसा थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान पंचायत मित्र और शाखा प्रबंधक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुड़ गई है हालांकि खबर जाने तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही।

अब सवाल यहां उठना है कि जब शाखा प्रबन्धक ने संपूर्ण धनराशि निकाल कर खाता बंद किया तो शाखा प्रबंधक ने फोटो और हस्ताक्षर नहीं मिलाया शाखा प्रबंधक की लापरवाही यदि सीसीटीवी कैमरे में कैद है तो पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल क्यों नहीं की यह मामला संदिग्ध लग रहा है यदि सही से जांच की जाएगी तो पुलिस भी संदिग्ध के घेरे में आ सकती है।

इसे भी पढ़ें शादी समारोह से वापस जा रही कार टकराई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने