Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » पंचायत भवन की जमीन पर शव दफनाने का प्रयास

पंचायत भवन की जमीन पर शव दफनाने का प्रयास

पंचायत भवन की जमीन पर शव दफनाने का प्रयास, एसडीएम ने रोका

संवाददाता रंग बहादुर वर्मा

UP जनपद प्रतापगढ़

पंचायत भवन की जमीन शव दफनाने की कोशिश कर रहे लोगों को एसडीएम सदर उदयभान सिंह ने रोक दिया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मी और पुलिस ने कब्र खोदने पर भी रोक लगा दी। एसडीएम की ओर से मुहैया कराई जा रही बंजर भूमि पर शव दफनाने के लिए परिजन तैयार नहीं है।

लीलापुर के भुवालपुर डोमीपुर निवासी नूर मोहम्मद की पत्नी रियातुल निशा (55) का बृहस्पतिवार की दोपहर निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह परिजन और गांव के लोग भुवालपुर डोमीपुर स्थित पंचायत भवन की जमीन पर शव दफनाने पहुंचे। लोगों ने कब्र खोदना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने एसडीएम से शिकायत की।

मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम सदर मौके राजस्व कर्मी और पुलिस को भेजा। पुलिस ने पंचायत भवन की जमीन पर कब्र खोद रहे लोगों को रोक दिया। परिजन के साथ गांव के कुछ लोग विरोध करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर उदयभान सिंह ने ग्रामसभा की बंजर जमीन पर शव दफनाने के लिए परिजनों से कहा।

परिजन बंजर जमीन पर शव दफनाने को तैयार नहीं हुए। देर शाम तक शव नहीं दफनाया गया। इस दौरान सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर, नायब तहसीलदार आनंद यादव, लेखपाल रामप्रकाश और एसओ नीरज यादव मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें कागज मे चल रही कृषि विभाग मृदा परीक्षण योजना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News