Download Our App

Follow us

Home » स्वास्थ्य » पोलियो बूथ की रैली में शामिल हुए विधायक व DM

पोलियो बूथ की रैली में शामिल हुए विधायक व DM

भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा और जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बैंड-बाजे के साथ जन जागरण पोलियो  रैली को दिखाई हरी झंडी।

जालौन जिले में 10 दिसम्बर को पोलियो बूथ लगाने की तैयारी। जिसको लेकर शनिवार को भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा और जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बैंड-बाजे के साथ जन जागरण रैली को जिला चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में एनसीसी कैडेट्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चो को पोलियो से बचाना है, दो बूंद जिन्दगी की पोलियो ड्राप पिलाना है। दो बूँद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार। एक ही नारा गूंजे आज, पोलियो मुक्त करो समाज। इस प्रकार से नारे लगाए गए।

रैली जिला चिकित्सालय परिसर से होकर शहीद भगत सिंह चौराहा, माहिल तालाब से होकर बजरिया, फिर गणेश गंज होकर जिला चिकित्सालय परिसर में समाप्त की गई। विधायक गौरीशंकर का कहना है कि अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा अवश्य पिलायें, जिससे उन्हें पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सके। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद वासियों से प्रार्थना की कि 10 दिसम्बर को बूथ दिवस पर अपने तथा पड़ोस के 0-5 वर्ष के बच्चों को भी नजदीकी पोलियो बूथ पर स्वयं लाकर बच्चों को पोलियो दवा अवश्य पिलायें एवं अपने नोनिहालों को विकलांगता जैसे अभिश्राप से मुक्ति दिलाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनडी शर्मा ने जनपद वासियो, समाज सेवियों, धर्मगुरूओ सें अनुरोध किया कि 10 दिसम्बर को यूथ दिवस पर शत प्रतिशत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाने के लिए मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा चर्च आदि से बच्चों को दवा पिलाने के लिए समाज को जागरूक एवं प्रेरित किया करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर देवेन्द्र भिटौरिया ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, रैली में प्रतिभाग करने वाले आंगनबाड़ी, स्कूली बच्चों एनसीसीसी कैडेट का दिल से आभार प्रकट किया।

मुख्य रूप से उपस्थित मुख्य  अधिकारी

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उरई डा० अवनीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय उरई डा० सुनीता बनौधा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वीरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एस० डी० चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अरविन्द भूषण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० देवेन्द्र कुमार भिटौरिया, एस०एम०ओ० डा० अनविता मिश्रा, सहयोगी संस्थाएँ यूनीसेफ, यू०एन०डी०पी०, डब्लू०एच०ओ० के जनपद प्रतिनिधि जिला समन्वयक शिक्षा विभाग, समाज सेवी रामशरण जाटव, अपर शोध अधिकारी आर०पी० विश्वकर्मा, एच०ई०ओ० अरविन्द्र कुमार, वायोलॉजिस्ट भावना वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें  स्टेशन पर खुला बॉडी मसाज पार्लर, यात्री खुश।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News