Home » क्राइम » बल्लीपुर में खुलेआम बिक रहा जहर

बल्लीपुर में खुलेआम बिक रहा जहर

बल्लीपुर में खुलेआम बिक रहा जहर, अवैध तरीके से बिक रही नशीली दवाइयां जैसे कि कोरजिन, चूहा मार, सल्फास, इत्यादि।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के मझगई थाना क्षेत्र के बल्लीपुर में खुलेआम बिक रहा जहर बल्लीपुर में अवैध तरीके से बिक रही खाद नशीले दवाइयां जैसे कि आपको बता दे कोरजिन हो गया चूहा मार सल्फास इत्यादि।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बगैर लाइसेंस के अवैध रूप से बेची जा रही है खाद व नशीली दवाइयां लोग लेकर जाते हैं सल्फास की दवाई घर में रख देते है जब महिलाएं पति-पत्नी में विवाद हुआ महिलाएं तुरंत खा लेती है प्वाइजन कोराजीन से कई महिलाओं की हो चुकी है मौत लेकिन उसके बावजूद दुकानदारों को कोई डर नहीं है खुलेआम बेचते हैं आखिरकार ऐसे दुकानदारों के ऊपर किसका हाथ है जो जहर की दुकान खोल रखी है इसी कारण महिलाओं की अक्सर करने का सिलसिला जारी रहता है इसी कारण हो रही मौत का आखिर जिम्मेदार कौन है।

महिलाओं को आसानी से मिल जाती है जहरीली दवाइयां ऐसे दुकानदारों के ऊपर उचित कार्रवाई के नीचे यह जो जहर की दुकान खोले बैठे हैं उनको सलाखों के पीछे होना चाहिए।

खाद्य विक्रेताओं के ऊपर जब तक नहीं होगी कार्रवाई बिकता रहेगा जहर और ऐसे ही जहर बिकता रहा तो मौतें होती रहेगी आखिरकार इन मोटो का जिम्मेदार कौन होगा।

इसे भी पढ़ें हर्ष फायरिंग से 16 वर्षीय किशोर की मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS