भारतीय महिला टीम ने मैच जीतकर हारी सीरीज
रिपोर्टर राज भूषण वर्मा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में भारत की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम दोनो आमने सामने थी । मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। ओपनर बल्लेबाज बाउचर अपना खाता खोल नही पाई। आउट हो गई। डंकली 11रन बनाकर आउट हुई। कैप्शी 7 रन बनाकर आउट हुई। अब इंग्लैंड का स्कोर 26 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। लेकिन कप्तान नाइट्स ने 52रन की एक शानदार पारी खेली। और उनके साथ जोंस ने भी 25 रन बनाकर आउट हुई। ड्रेन 16 रन की पारी खेल कर नाबाद रही। इंग्लैंड की पारी 20 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की महिला गेंदबाजी में साकिया और श्रेयंका को तीन ,तीन विकेट मिले। रेणुका और अमन जोत को दो, दो विकेट मिले। भारत की महिला टीम के ओपनर बल्लेबाज शिफाली वर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए मंधना के 48 रन और रोड्रिग्स 29 रन बनाए जबकि दीप्ति शर्मा 12 और अमन जोत 10रन की पारी से भारत की महिला टीम ने 19ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन बना लिया । और 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजी में कैंप और सोफी को दो, दो विकेट मिले। इस मैच में मैन ऑफ द मैच श्रेयंका पाटिल को मिला। और सीरीज ब्रंट को दिया गया।
इसे भी पढ़ें दोनों शूटर्स समेत 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार