न्यायालय के आदेश को नहीं मान रहा है दबंग, न्यायालय द्वारा 14/7/2021 को निस्तारित किया जा चुका है और पत्थर गड़ी भी कराया जा चुका है फिर भी दबंग नहीं मान रहे है।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव निवासी सालिक राम पुत्र रामविलास का विवाद अनुज सिंह पुत्र राम संमुदर से आराजी संख्या 175/ 169 व 170 की हकबंदी की माननीय न्यायालय द्वारा 14/7/2021 को निस्तारित किया जा चुका है और पत्थर गड़ी भी कराया जा चुका है जिसमें विपक्षी अनुज सिंह पुत्र राम समुंदर आदि द्वारा न्यायालय का अवहेलना करते हुए पत्थर गड़ी को उखाड़ कर फेंक दिया न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है जबकि न्यायालय द्वारा इस मामले का निस्तारण किया जा चुका है फिर भी विपक्षी दबंग होने की वजह से भुक्तभोगी को कब्जा नहीं मिल पा रहा है अगर प्लाट पर जाता है तो उसको दबंगों द्वारा उसको मारने पीटने की धमकी मिलती है भुक्त भोगी डर की वजह से नहीं जाता भुक्तभोगी को डर यह है कि कहीं ऐसा ना हो कि जान से हाथ धोना पड़ जाए।
भुक्तभोगी के पूछने पर गाली गलौज करने लगा भुक्तभोगी के विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जहां जाना हो वहां जाओ। भुक्तभोगी ने करारी पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें बाल श्रम और बाल विवाह न करने की लोगों ने लीशपथ