Home » क्राइम » जलकल विभाग में लगातार फर्ज़ीबाडे का खेल जारी

जलकल विभाग में लगातार फर्ज़ीबाडे का खेल जारी

जलकल कर्मचारी द्वारा फर्जी प्रपत्र बनाने का खेल फर्जी नियुक्ति के बाद आया फर्जी आधार कार्ड का भी मामला।

उत्तर प्रदेश लखनऊ जलकल विभाग में लगातार फर्ज़ीबाडे का खेल अभी भी जारी आखिर कब थमेगा लखनऊ जलकल कर्मचारी द्वारा फर्जी प्रपत्र बनाने का खेल फर्जी नियुक्ति के बाद आया फर्जी आधार कार्ड का भी मामला सामने लखनऊ जलकल अधिकारियों की मेहरबानी पर फल फूल रहे जलकल कर्मचारी जलकल सहायक लेखाकार द्वारा फर्जी पते पर बनवाया गया फर्जी आधार कार्ड लखनऊ जलकल जोन 4 अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार मृत्युंजय ने फर्जी पते पर बनवाया फर्जी आधार कार्ड मामला हुआ उजागर।

जलकल ज़ोन 4 सहायक लेखाकार मृत्युंजय द्वारा फर्जी पत्र लगा हासिल की गई नौकरी वहीं पूर्व में सहायक लेखाकार मृत्युंजय की नियुक्ति में लगे फर्जी नोड्यूज और पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन न होने का भी मामला आया था सामने मृतक आश्रित कोटे के तहत सहायक लेखाकार मृत्युंजय की जलकल विभाग द्वारा की गई है नियुक्ति।

इसे भी पढ़ें पुलिस आरोपियों से साठगांठ कर मामले को रफा-दफा करने में लगी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS