2 लोग लोकसभा में कूदे, पीला धुआं छोड़ा क्या हुआ गिर गया, कूद गया
दिल्ली संसद भवन में सुरक्षा कर्मियों से हुई बड़ी चूक हो सकती थी बड़ी घटना संसद हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा फिर धराशायी, विजिटर्स गैलरी से 2 लोग लोकसभा में कूदे, पीला धुआं छोड़ा क्या हुआ गिर गया, कूद गया, पकड़ो- पकड़ो इसको लोकसभा के अंदर का वीडियो आया सामने, मचा हड़कंप लोकसभा के कार्यवाही वाली वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अचानक से पीछे से सांसदों के बीच कूदता है और बीच में जाकर इधर-उधर देखता है। फिर वह जूता निकालता हुआ दिखता है और उसमें से कुछ निकालने की कोशिश करता है।
संसद हमले के 22 साल उपराष्ट्रपति-स्पीकर ने दी श्रद्धांजलि, मोदी-शाह, खड़गे और सोनिया मौजूद रहे, PM शहीदों के परिवार से भी मिले
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2023/12/VID-20231214-WA0009.mp4?_=1हमारे साथ कुछ भी हो सकता था’: संसद हमले की 22वीं बरसी पर हुई घटना को लेकर डरे सांसद संसद भवन में कूदे हुए व्यक्ति की पहले सांसदों ने लात जूता से उनकी पिटाई किया उसके बाद उन व्यक्तियों को सुरक्षाकर्मी को सौंप दिया गया दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है अब आगे स्पष्ट होगा की दोनों व्यक्तियों की क्या मनसा थी जो संसद भवन में कूदे है।
इसे भी पढ़ें डम्फर ने बाइक सवार को रौंदा