Home » दुर्घटना » हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, निर्माणाधीन मकान की सीढ़ी का छत भरभरा कर गिरा,तीन लोग दबे,एक की मौत, दो गंभीर

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद में निर्माणाधीन मकान की सीढ़ी का छत अचानक भरभरा कर गिर गया, मलबे में दब कर घर के मालिक की मौत हो गई जबकि 2 मजदूर गंभीर घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अलीपुरजीता गांव की है जहा राजेंद्र कुमार (35) पुत्र मेवा लाल अपने परिवार सहित रहते थे, परिवार में पत्नी व 2 बेटी एक लड़का है, राजेंद्र कुमार अपने घर का निर्माण पिछले कई दिनों से करा रहे थे, प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को काम करने मजदूर केशव प्रसाद, मेवा लाल पहुंचे,सीढ़ी का छत 2 दिन पहले लगा था, जिसके नीचे मालिक एवम मजदूर काम करने लगे। अचानक तेज आवाज के साथ छत का सपोर्टर टूट गया और छत का मलबा नीचे गिर गया,जिसमें दब कर राजेंद्र की मौत हो गई जबकि दोनों मजदूर घायल हो गए।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया जहा उनका इलाज किया जा रहा है,वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।वही घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें आज आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने