32 अक्षरों की टीम कराएगी 2024 का लोकसभा चुनाव
चुनाव को लेकर शुरू हुई तैयारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौंपी की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में लोकसभा चुनाव के लेकर जिला प्रशासन तैयारियां तेज कर दी है जिला निर्वाचन अधिकारी /डीएम सुजीत कुमार ने शनिवार को 32 अधिकारियों को अलग-अलग चुनावी जिम्मेदारी सौंप दी साथ ही सहायक अधिकारियों को भी तैनात किया है। डीईयो ने मतदान एवं मतगणना करना कार्मिक माइक्रो आब्जर्वर सेक्टर मजिस्ट्रेट व्यवस्था की जिम्मेदारी सीडीओ डॉक्टर रवि किशोर त्रिवेदी को दी है एवं व्यवस्था का कार्य एक्सियन पीडब्ल्यूडी हरबंस सिंह को सौप है। यातायात व्यवस्था व सेक्टर रूट चार्ट अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राहुल देव भट्ट सामान्य प्रशिक्षण एवं सीडीओ डॉ रवि किशन द्विवेदी व डीडीयो विजय कुमार देखेंगे बैलट पेपर व्यवस्था निर्वाचन व लेखन सामग्री का दायित्व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजकुमार को सौपा गया न्यायिक मामले व विवाद की स्थिति में एडीएम न्यायिक डॉक्टर विश्राम व एसपी फैसला लेंगे।
निर्वाचन व्यय लेखा की जिम्मेदारी वरिष्ठ कोषाधिकारी विनय कुमार प्रजापति करेंगे वैलेट पेपर व्यवस्था एक्सियन जल निगम व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को दी गई है पेड न्यूज की निगरानी जिला सूचना अधिकारी रवि कुमार जायसवाल करेंगे आईटी और कंप्यूटराइजेशन की व्यवस्था डीआईओएनआईसी मनोज यादव को सौंप गई शिकायत निस्तारण एक्सियन सिंचाई जगदीश लाल करेंगे इसी प्रकार अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी 32 अधिकारियों को देते हुए उनके साथ तीन से आठ अधिकारियों को सहायक बनाया गया है।
ये भी पढ़ें कौशांबी ध्वस्त पुलिया मौत को दे रही दावत