विलमिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी पत्नी जिल बाइडन के साथ जब एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, तब उनके काफिले में एक कार जा टकराई।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीविजन फुटेज में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को टक्कर के बाद जो बाइडेन को उनकी कार तक ले जाते हुए दिखाया गया है। इस हादसे में काफिले में शामिल एक कार का बम्पर क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर ली थी।
किसी व्यक्ति को नहीं आई चोट
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले में फोर्ड कार ने एक चौराहे पर आगे बढ़ने की कोशिश और बाइडन के काफिले को टक्कर मारी है। इसके बाद बाइडन के सुरक्षा कर्मियों ने वाहन को हथियारों के साथ घेर लिया और चालक को अपने हाथ ऊपर करने का निर्देश दिया। इस वाहन दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची है।
ये भी पढ़ें दो पहिया वाहन की टक्कर से दो लोगों हुए इलाज के दौरान एक की मृत्यु