Home » क्राइम » घटिया मसाला डालकर बनाया जा रहा है चटिया

घटिया मसाला डालकर बनाया जा रहा है चटिया

नाला बनाया जा रहा है और चटिया छह फुट ढाली जा रही है जो की घटिया मसाला डालकर बनाया जा रहा है

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी/सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत गुलामीपुर के थाना सैनी के अंतर्गत ग्राम गुलामीपुर में हाइवे के किनारे नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसमे मानक के अनुसार तीन फुट नाला बनाया जा रहा है और चटिया छह फुट ढाली जा रही है जो की एकदम बेकार मसाला नाला के ढेकेदरों दोबारा ढाला जा रहा हैं जिससे मसाला अलग दिख रहा हैं जो की दूसरे दिन ही फट जा रही हैं।

जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है घर के सामने चटिया फटी होने के कारण ग्रामीणों को गाड़ी खड़ी करने में टूटने की समस्या से जान जोकिम में डालने जैसे परेशानी हो सकती है जिससे लोग परेशान है कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है,महेन्द्र शुक्ला सपा कार्यकर्ता ने बताया कि मानक के विपरीत बेकार मसाले से नाले का काम किया जरहा है जिससे चटिया टूटने का डर बना हुवा हैं ,इससे ग्रामीणों को परिवार के लोगो को दुर्घटना होने की आशका बनी हुवी है इससे ठेकेदार को कितना पैसा बच जाय अपने मनमानी तरीके से कर रहा निर्माण लोगों ने जब इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने कहा कि जो जहा जाना है जाओ मैं किसी से नही डरता हूँ मुझे ऊपर तक पैसा देना होता हैं है हम जो बना रहे है वही सही है लोग मरे चाहे जिये हमे कोई फर्क नही पड़ता हैं उत्तर प्रदेश सरकार में ऐसे में क्या होगा कोई लग़ाम है ही नही।

इसे भी पढ़ें शराब कारोबारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS