Home » क्राइम » किसान को पीटकर मौत के घाट उतारने वाले हत्या अभियुक्तों को मिली आजीवन कारावास

किसान को पीटकर मौत के घाट उतारने वाले हत्या अभियुक्तों को मिली आजीवन कारावास

आजीवन कारावास तथा 10,000 रूपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया, किसान को पीटकर मौत के घाट उतारने वाले हत्या अभियुक्तों को मिली आजीवन कारावास की सजा

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन कान्विक्शन के तहत महेवाघाट थाना में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 115/20 धारा 302/323 भादवि की त्वरित विवेचना एवं प्रभारी पैरवी के फलस्वरुप दिनांक 22.12.2023 को न्यायालय द्वारा हत्या के 04 अभियुक्तों कल्लू पासी पुत्र छोटा पासी, दुर्गा पासी पुत्र कल्लू पासी, प्रकाश चन्द्र उर्फ डब्बू पासी पुत्र कल्लू पासी व गोरे लाल पासी पुत्र कल्लू पासी नि०गण उमरावां थाना महेवाघाट को आजीवन कारावास 10,000-10,000 /- रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।

बताते चलें कि तीन वर्ष पूर्व फसल चराने का विरोध करने पर किसान बाली यादव को उपरोक्त लोगों के द्वारा लाठी – डंडों से पीट – पीटकर मौत के घाट उतारा गया था बीच – बचाव करने पहुंचे किसान के बेटे पावन पर भी उपरोक्त अभियुक्तों ने हमला बोल दिया हालांकि किसान बलि यादव का पुत्र पवन किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला और महेवाघाट थाना पहुंचकर तहरीर दिया जिस पर महेवाघाट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

इसे भी पढ़ें इंस्पेक्टर को आया हार्टअटैक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News