कोविड के नए वैरिएंट से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
संवाददाता / रंग बहादुर वर्मा
प्रतापगढ़ कोविड के नए वैरिएंट का असर भले ही जिले में नहीं है, मगर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। शासन के निर्देश पर कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जुकाम और बुखार, सांस रोग पीड़ितों के लिए कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है।
सभी केंद्रों में एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। कोविड संक्रमण के संंभावित खतरे को भांपकर यह कदम एहतियातन उठाया गया है। संदिग्ध मरीजों की कोविड जांच मेडिकल कॉलेज के राजा प्रतापबहादुर चिकित्सालय के साथ सभी सीएचसी और पीएचसी में अनिवार्य रूप से की जाएगी।
सीएमओ डॉ. जीएम शुक्ला ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड जांच कर नमूना लेने के साथ संक्रमितों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश सीएमएस को दिए। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में कोविड का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। संक्रमित प्रतापगढ़ का ही रहने वाला है। जिसकी जांच में कोविड के नए वैरिएंट जेएन. 1 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उन्होंने निर्देश दिया कि लोगों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक किया जाए। अस्पताल या सार्वजनिक स्थलों पर जाने वालों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। हो सके तो बिना मास्क घर से निकलने से बचें। खासतौर कैंसर, एचआईवी और क्षय रोग पीड़ित अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं और बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें।
ये भी पढ़ें पक्के पुल की शिलान्यास घोषणा को लेकर सुबे के मुखिया के पास पहुंचे विधायक ज्ञानपुर