सांसद विनोद सोनकर ने दिया प्रधान को धमकी, ग्रामीणों ने किया विरोध
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के नेवादा ब्लॉक के जैतपुर पूरे हजारी गाँव में भारत संकल्प यात्रा लेकर पहुचे बीजेपी सांसद का ग्रामीणो ने किया विरोध। सांसद को झेलना पड़ा भारी विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे। मौजूदा जिला पंचायत सदस्य के घर गिराए जाने से ग्रामीण थे नाराज़। सांसद विनोद सोनकर ने ग्राम प्रधान रामबाबू व कोटेदार सुनील कुमार व जिलापंचायत श्यामा देवी पत्नी जितेंद्र सरोज को दी भरे मंच से धमकी।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2023/12/VID-20231226-WA0006.mp4?_=1सांसद महोदय ने कहा कि अभी तो घर गिरवाया हूँ, अभी बहुत कुछ होगा झेलना सांसद विनोद सोनकर बोल रहे सत्ता के ग़ुरूर की भाषा। भाजपा सांसद विनोद सोनकर को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा भारी लोगों ने रोका संसद का रास्ता, सुरक्षाकर्मियों ने समझा बूझाकर लोगों को मनाया इस पूरे मामले का वीडियो विनोद सोनकर सांसद का मंच से बोलने का बयान वीडियो में तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है की सांसद महोदय मंच पर खड़े होकर माइक से धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें हादसा होने से बाल बाल बचे कार सवार