Home » खेल » नाथन लायन ने तोडा हरभजनसिंह और बेदी का रिकॉर्ड

नाथन लायन ने तोडा हरभजनसिंह और बेदी का रिकॉर्ड

नाथन लायन ने तोडा हरभजन सिंह और बेदी का रिकॉर्ड 

रिपोटर राज भूषण वर्मा

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए । दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम ने 194 रन बनाकर 6 विकेट गवाए। मुकाबले में आस्ट्रेलिया के गेदबाजों का जलवा रहा।

पैट कमिंस ने 3, जोश हेजलवुड ने 1 तो वहीं, नाथन लायन ने 2 विकेट झटके. नाथन लायन ने 2 विकेट लेते ही भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह और पूर्व गेंदबाज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया है।

नाथन लायन ने मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने सबसे पहले इमाम उल हक को अपना शिकार बनाया. इसके बाद कप्तान शान मसूद भी उनके जाल में फंसे. दूसरा विकेट लेते ही उन्होंने हरभजन सिंह और बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ा. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में 4 से ज्यादा टीमों के खिलाफ 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले वह पांचवे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले मुथैया मुरलीधरन (9 टीम), अनिल कुंबले (7 टीम), रविचंद्रन अश्विन (6 टीम) और शेन वॉर्न ने 6 टीम के खिलाफ 50 से अधिक विकेट लिए हैं।

बात करें हरभजन सिंह और बिशन सिंह बेदी की तो इन दोनों गेंदबाजों ने अपने करियर में 4 टीमों के खिलाफ 50 से अधिक विकेट लिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले नाथन लायन भी उनके साथ शामिल थे. लेकिन अब वह अब 5 टीम के खिलाफ 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस तरह हरभजन और बिशन सिंह बेदी उनसे पीछे छूट गए हैं।

  • पाकिस्तान के खिलाफ लिए 50 से ज्यादा विकेट

नाथन लायन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अब तक कुल 52 विकेट ले लिए हैं. इस दौरान उनका औसत करीब 2.98 का रहा और औसत करीब 43 का. 2 बार उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया है जबकि 3 बार 4 विकेट. पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो वह श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम है. उन्होंने 106 विकेट लिए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव हैं. जिन्होंने कुल 99 विकेट लिए हैं।

इसे भी पढ़ें अधीक्षक के कमरे के बाहर युवक ने किया आत्मदाह

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News