नाली में कूड़ा बहाए जाने का विरोध करने पर मारपीट महिला ने थाने में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के मोहब्बतपुर पइसा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पडोसी की हरकत से तंग आकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि पडोसी नाली में कूड़ा करकट बहा कर नाली चोक कर देती है। जिससे गन्दा पानी सड़क पर बहता है। विरोध करने पर आरोपी परिवार की महिलाओ ने पीड़ित के लोगो से मारपीट करते है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले कि जाँच शुरू कर दी है।
मोहब्बतपुर पइसा के अनेठा गाव में रेणुका देवी पत्नी संजय वाल्मीकि अपने परिवार सहित रहती है। उनके पड़ोस में अरोपी नूर मोहम्मद उर्फ़ भवानी पुत्र फकीरे व उसकी पत्नी शबनम गाँव की सार्वजनिक नाली में कूड़ा डाल कर प्रतिदिन उसे चोक कर देते है।नतीजतन नाली का गन्दा पानी सड़क पर लोगो के घर के सामने बहता है। जिससे आम आदमी को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसका विरोध करने पर आरोपी के परिजन पीड़ित महिला रेणुका व उसके बेटे अतुल के साथ मारपीट की. बचाव करने आये ससुर मुन्ना लाल को भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसके आलावा आये दिन जाति सूचक शब्दों से पीड़ित को प्रताड़ित करते है।
पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग आरोपी के खिलाफ की है।थाना पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर जाँच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक मामले की जाँच कराई जा रही है। जल्द आरोपी पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इसे भी पढ़ें थाना प्रभारी संतोष कुमार ने धमधमा गांव में किया पैदल गस्त फ़्लैग मार्च