Home » क्राइम » बंगरा बंगरी में धू धू कर जला खेत पर रखा 300 कुंटल भूसा, शरारती तत्वों ने लगाई आग

बंगरा बंगरी में धू धू कर जला खेत पर रखा 300 कुंटल भूसा, शरारती तत्वों ने लगाई आग

तहसील टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी में नरेन्द्र सिंह अपने खेत पर करीब 300 कुंटल मूंगफली का भूसा रखे हुए था लेकीन रात्रि में शरारती तत्वों ने भूसे को आग के हवाले कर दिया जिसमें खेत पर रखा भूसा धू धू कर जलने लगा जब सुबह खेत पर नरेन्द्र के पिता फसल देखने गए तो खेत पर रखे भूसे में आग लगी हुई थी आनन फानन में गांव के लोगों को सूचना दी और डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर गांव के लोगों से भी पूछताछ की वहीं नरेन्द्र सिंह ने बताया की गांव के ही अज्ञात लोगों ने खेत पर रखे भूसे में आग लगा दी है भूसा जलने से करीब उसका 2 लाख तक का नुकसान हुआ है जिसके कारण उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है वहीं थाना टहरौली में एवं तहसील में उपजिलाधिकारी टहरौली को प्रार्थना पत्र देकर शासन प्रशासन से पीड़ित ने आर्थिक सहायता की मांग की है

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें रजपुरा में झोपड़ी जलने से बेसहारा हुए परिवार की मददगार बनी उल्दन पुलिस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS