Home » खास खबर » अलाव जलाने के लकड़ी की बात करने पर बड़े बाबू का आदेश आया कि आप अध्यक्ष साहब से बात कर लो

अलाव जलाने के लकड़ी की बात करने पर बड़े बाबू का आदेश आया कि आप अध्यक्ष साहब से बात कर लो

अलाव जलाने के लकड़ी की बात करने पर बड़े बाबू का आदेश आया कि आप अध्यक्ष साहब से बात कर लो

बिना अध्यक्ष से बात किए नहीं गिरायेंगे लकड़ियां यह कहा गया जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग हुई है

संवाददाता/संजीत मिश्रा 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नगर पंचायत लालगोपालगंज प्रयागराज के कार्यालय प्रशासन के बड़े बाबू द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष पति के आदेश के अनुसार किया जा रहा और सभासदों से भेदभाव किया जा रहा है बिना अध्यक्ष से बात किए नहीं गिरायेंगे लकड़िया यह कहा गया जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग हुई है पूरी घटना यह मामला समस्त वार्डों का है घटना वार्ड 7 के सभासद के साथ हुई है। और जो लकड़ियां अलाव के लिए खरीदी गई है वह जलने का नाम ही नहीं ले रही लोग जलाते जलाते परेशान हो जाते हैं लेकिन ये लकड़ी जलने का नाम नहीं ले रही है पैसा बचाने के चक्कर में गीली लकड़ियां खरीदी गई है इसलिए यह लकड़ियां नहीं जल रही हैं यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है

आपको बताते चलें पूरा मामला नगर पंचायत लालगोपालगंज का है जहां पर हांड कपने वाली ठंड से बचने के लिए सरकार द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराई गई है इसी क्रम में नगर पंचायत लालगोपालगंज में भी कई जगह पर अलाव की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा कराई गई है कुछ जगह पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई थी जिसमें नगर पंचायत लालगोपालगंज के वार्ड नंबर 7 के सभासद नगर पंचायत के बड़े बाबू के पास फोन किये की यहां पर लकड़ी की आवश्यकता है अलाव जलाने के लिए इस पर बड़े बाबू कृष्ण कुमार का आदेश आया कि आप अध्यक्ष जी से बात कर लो इस पर वार्ड नंबर 7 के सभासद द्वारा बड़े बाबू कृष्ण कुमार से पूछा गया कि क्या बिना अध्यक्ष के परमिशन के लकड़ी नहीं मिलेगी बड़े बाबू ने कहा आपको जो समझना है समझो लेकिन पहले आप अध्यक्ष पति से बात करो उसके बाद आपको लकड़ी उपलब्ध कराई जाए जबकि अपने अधिकार के लिए सरकारी विभाग किसी भी नगर पंचायत के अध्यक्ष का नहीं होता है यह सभी नागरिक के लिए होता है ऐसे में बड़े बाबू द्वारा जो वार्ड नंबर 7 के सभासद से कहा गया की अध्यक्ष पति से बात करिए तो पूछना चाहता हूं की क्या आजकल सरकारी विभाग नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा चलाए जा रहा है अब देखना है उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर ऐसे कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की जाती है या नहीं अगर ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो नगर पंचायत लालगोपालगंज की आम जनता सभासद के साथ धरना प्रदर्शन भी करने के लिए मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें न्यूजीलैंड ने बचाई सीरीज हराया मैच

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने