Home » क्राइम » निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर जानलेवा हमला

निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर जानलेवा हमला

प्रदेश सचिव का हाल जानने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डाॅ संजय निषाद रविवार को हास्पिटल पहुँचे।

  • आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कैबिनेट मंत्री ने पुलिस आयुक्त को फोन पर दिया निर्देश।

उत्तर प्रदेश वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामचन्दीपुर (नखवाॅ) निवासी पंचम निषाद जो निषाद पार्टी में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त हैं शनिवार 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे उनके ऊपर जान लेवा हमला किया गया।हमले में उनके दाहिने पैर की हड्डी दो जगह से टूट गई है। और शरीर के अन्य हिस्सो में भी अंदरूनी चोटे आई हैं। उनका इलाज शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय कबीरचौरा वाराणसी में चल रहा है।उनका हाल जानने रविवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डाॅ संजय निषाद हास्पिटल पहुँचे वहाॅ उन्होने डाॅक्टरो को इलाज में कोताही नहीं बरतने का निर्देश देते हुए फोन पर पुलिस आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

आपको बताते चले कि प्रदेश सचिव पंचम निषाद शनिवार को अपने घर से शहर के लिए निकले थे घर से कुछ ही दूरी पर पहुँचे तभी घात लगाए करीब एक दर्जन लोगो ने उनके ऊपर जान लेवा हमला बोल दिया लाठी-डंडा और फावड़े से उनके ऊपर हुए वार से उनके दाहिने पैर की हड्डी दो जगह से टूट गई है और शरीर के अन्य हिस्सो में भी चोटें आई हैं। पंचम निषाद की तहरीर पर उनके गांव के ही 8 नामजद और कुछ अज्ञात लोगो के खिलाफ चौबेपुर थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रदेश सचिव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्हे जान से मारने की धमकी मिली थी जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया की राजनैतिक द्वेष को लेकर उनके ऊपर जान लेवा हमला हुआ है।

इसे भी पढ़ें छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस की मुठभेड़ में लगी गोली

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News