Home » खास खबर » नैनो यूरिया डीएपी सागरिका का हुआ छिड़काव

नैनो यूरिया डीएपी सागरिका का हुआ छिड़काव

इफको नैनो यूरिया डीएपी सागरिका का वादा लागत कम कमाई ज्यादा समाजसेवी आयुष प्रताप सिंह के खेत में हुआ निशुल्क छिड़काव

केंद्र प्रभारी सराय देवराय प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में नैनो यूरिया डीएपी सागरिका का हुआ छिड़काव

संवाददाता बिपिन मिश्रा

प्रतापगढ़ ग्राम सभा, मंडल भासों के समाजसेवी आयुष प्रताप सिंह के खेत में निशुल्क ड्रोन मशीन के द्वारा नैनो यूरिया, डीएपी, सागरिका, का छिड़काव किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद दर्जनों संभ्रांत किसान भाइयों को नैनो यूरिया के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि कैसे दानेदार यूरिया डीएपी के मुकाबले लिक्विड यूरिया ज्यादा काम करती है।

केंद्र प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि नैनो यूरिया, डीएपी, सागरिका, के छिड़काव से दानेदार यूरिया की अपेक्षा किसान भाई अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार किसान भाई दानेदार यूरिया का छिड़काव कम करते हुए लिक्विड यूरिया का प्रयोग अधिक से अधिक मात्रा में करें जिससे अनेक प्रकार के खरपतवार के साथ-साथ तमाम होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके और अधिक से अधिक मुनाफा कमा सके।

इस दौरान सेंटर प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, फील्ड डेमोन्स्ट्रेटर रविंद्र सिंह, गन्ना विकास अधिकारी जय प्रकाश, किसान नेता रामबली, किसान नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह, किसान नेता राजेंद्र प्रताप सिंह, किसान नेता राकेश प्रताप सिंह, किसान नेता विनोद कुमार सिंह, किसान नेता रामनरेश सिंह, किसान नेता राजेंद्र सिंह, किसान नेता हरिश्चंद्र सिंह, किसान नेता रामवीर सिंह, किसान नेता रामसनेही सिंह, किसान नेता रामजी सिंह, किसान नेता ओमप्रकाश सिंह, किसान नेता विनोद कुमार सिंह, किसान नेता धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

नैनो यूरिया एक तरल उर्वरक है जो दानेदार यूरिया से कई गुना अधिक प्रभावी होता है। यह यूरिया के नैनो कणों से बना होता है जो पौधों द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। नैनो यूरिया का उपयोग करके किसान भाई अपनी फसलों की पैदावार में 8 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकते हैं।

नैनो यूरिया दानेदार यूरिया की तुलना में अधिक प्रभावी होता है।

यह पौधों द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाता है।

इससे फसलों की पैदावार में वृद्धि होती है।

यह फसलों को खरपतवारों और बीमारियों से बचाता है।

 

नैनो यूरिया की लागत दानेदार यूरिया की तुलना में अधिक होती है, लेकिन इसके फायदे के हिसाब से यह लागत काफी कम है। नैनो यूरिया का उपयोग करके किसान भाई अपनी फसलों की पैदावार में वृद्धि करके अपनी लागत को कम कर सकते हैं।

नैनो यूरिया का उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक ड्रोन या स्प्रे मशीन लें। फिर नैनो यूरिया को पानी में मिलाकर घोल बना लें। इस घोल को खेत में समान रूप से छिड़क दें।

नैनो यूरिया को हमेशा ताजे पानी में मिलाएं।

नैनो यूरिया को घोलने के लिए हमेशा एक साफ बर्तन का उपयोग करें।

नैनो यूरिया को छिड़कने के लिए हमेशा एक अच्छी गुणवत्ता वाली ड्रोन या स्प्रे मशीन का उपयोग करें।

नैनो यूरिया का उपयोग करके किसान भाई अपनी फसलों की पैदावार में वृद्धि करके अपनी आय में सुधार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर मतदाताओं को जागरूक किया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News