Home » धर्म » अयोध्या-राम मंदिर में लगा पहला 12 फ़ीट ऊंचा 8 फ़ीट चौड़ा दरवाजा

अयोध्या-राम मंदिर में लगा पहला 12 फ़ीट ऊंचा 8 फ़ीट चौड़ा दरवाजा

अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर में सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है तीन दिन में लगेंगे 13 और दरवाजे।

उत्तर प्रदेश अयोध्या श्री राम मंदिर में लगा पहला स्वर्ण द्वार सोने के दरवाजे’ की आई पहली तस्वीर, 12 फ़ीट ऊंचा और 8 फ़ीट चौड़ा है दरवाजा तीन दिन में लगेंगे 13 और दरवाजे अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर के सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है। यह दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है आने वाले 3 दिन में 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे।

ये दरवाज़ा गर्भगृह की ऊपरी मंज़िल पर लगाये जा रहे हैं गर्भगृह में सिर्फ 1 दरवाजा होगा इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे, इनमें से 42 पर 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी 22 जनवरी के पहले मंदिर को इतने भव्य तरीके से सजाया जाएगा की मंदिर की सुंदरता देखने लायक रहेगी इस मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे इनमें 42 दरवाजा में लगभग 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी।

अयोध्या राम मंदिर के लिए बना घंटा पहुंचा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News