Home » सूचना » उप-महानिरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों के साथ की गोष्ठी

उप-महानिरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों के साथ की गोष्ठी

उप-महानिरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों के साथ की गोष्ठी 

प्रयागराज – माघ मेला-2024 के प्रथम मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति व कल्पवासियों के आगमन के दृष्टिगत मेला पुलिस द्वारा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा हेतु रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला मानसरोवर सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर मेला अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर मेला में नियुक्त समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा की गई तैयारियों तथा व्यवस्थापन के कार्यों की समीक्षा करते हुए वार्ता की गई। माघ मेला के व्यवस्थापन के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु सर्व-संबंधित को निर्देशित किया गया। कि माघ मेला 2024 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को मेला में ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस कर्मियों के द्वारा मेला ड्यूटी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पांडे यातायात पुलिस उपायुक्त माघ मेला आशुतोष द्विवेदी व मेला में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं चौकी प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक बनाने वाला गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।