जिला कारागार में बंदियों की रिहाई से सम्बन्धित, दायित्वों के निर्वहन के संबन्ध में दिया प्रशिक्षण।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़ । आपको बता दें कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के आदेशानुसार जिला कारागार में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल द्वारा अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी कैमपेन की सफलता हेतु एलएडीसीएस के अधिवक्ताओं, जेल विजिटिंग लायर्स एवं जिला कारागार में निरुद्ध चयनित पी एल वी को बंदियों की रिहाई से सम्बन्धित दायित्वों के निर्वहन के संबन्ध में प्रशिक्षण दिया गया । इसके साथ ही सचिव नीरज कुमार बरनवाल ने बताया कि उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय द्वारा समय समय पर जारी निर्णयों के महत्वपूर्ण अंशों तथा एस ओ पी को संकलित कर जनपद न्यायालय की बेवसाइट पर अपलोड किया जाना है । इस सम्बन्ध में यू टी आर सी के संबन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई । इस अभियान में किस श्रेणी के बंदियों को लाभ दिलाया जा सकता है उसके लिए विस्तार से बताया गया। बंदियों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के सम्बन्ध में बताया गया । इसके अलावा आपको बता दें कि इस अवसर पर तीन चक्रों में टेक्निकल सेशन का आयोजन करके प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर रिशोर्स पर्सन के रूप में अपर जिला जज एफ टी सी सुमित पंवार ने यू टी आर सी के अन्तर्गत आने वाले बंदियों के संबन्ध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे अभियान चलाकर पात्र बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता दिलाई जाएगी। इस अवसर पर जेलर अजय कुमार सिंह, उप जेलर आफताब अंसारी एवं शारदा देवी, विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट जेल विजिटर ,पी एल वी गिरीश पाण्डेय ,महावीर प्रसाद यादव चीफ लीगल डिफेन्स कौंसिल, अभय सिंह डिप्टी चीफ, तजीन फातिमा ज्योति शुक्ला, असिस्टेंट लीगल डिफेन्स कौंसिल, डा0 प्रवीन रंजन सहित जेल के पी एल वी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें आस्था विश्वास का केन्द्र बना संकट मोंचन धाम