जेल रोड और चमरौधा पुल की अवैध प्लाटिंग पर चला बाबा का बुलडोजर
संवाददाता / शिवम् गुप्ता
UP जनपद / प्रतापगढ़
जेल रोड और चिलबिला से अमेठी जाने वाले रोड पर चमरौधा पुल के बगल की गई अवैध प्लाटिंग शुक्रवार को एसडीएम सदर ने ध्वस्त करा दी। बिना पंजीकरण मानक विहीन प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन की लगातार कार्रवाई से प्रापर्टी डीलर बैकफुट पर आ चुके हैं। सप्ताहभर के अंदर शहर व उससे सटे आसपास के गांव में दर्जनभर अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है।
चौक घंटाघर से दिलीपपुर जाने वाली रोड पर स्थित नहर पुलिया के बगल की गई अवैध प्लाटिंग पर शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे एसडीएम सदर उदयभान सिंह बुलडोजर और शहर कोतवाल के साथ पहुंच गए। एसडीएम के निर्देश पर प्लाटिंग के लिए बनाई गई दीवारें ढहा दी गईं। करीब एक घंटे तक चली कार्रवाई के बाद एसडीएम चिलबिला से अमेठी जाने वाले रोड पर चमरौधा पुल के बगल की गई अवैध प्लाटिंग पर पहुंच गए और बुलडोजर से निर्माण ध्वस्त करा दिया। चमरौधा पुल के बगल की गई प्लाटिंग को ध्वस्त कराने में अफसरों को करीब तीन घंटे लगे। इस दौरान अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रापटी डीलर लगातार अपने करीबियों से एसडीएम को फोन कराते रहे लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
इसे भी पढ़ें जल्द ही मिलेगा लालगंज वालो को जाम से राहत