फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करें – एएसपी कौशाम्बी
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में एएसपी अशोक वर्मा ने थाना मंझनपुर व थाना करारी में की जनसुनवाई फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करें दिनांक 13.01.2023 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा थाना करारी व थाना मंझनपुर में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों में से कुछ का मौके पर ही निस्तारण कराया गया शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया। प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित रजिस्टर में अंकन करने, फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मंझनपुर, साइबर थाना, थाना कौशाम्बी व थाना करारी का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बैरिकों, कार्यालय, शौचालय, परिसर की साफ- सफाई व मेस में भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया साथ ही दस्तावेजों के रख-रखाव तथा परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसे भी पढ़ें विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष निरंतर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे