राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी में 22 जनवरी को होगा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम।
एटा: जिला प्रशासन द्वारा 10 हजार दिये जलाने का लक्ष्य निर्धारित, जनपदवासी एक दिया अपने साथ लाए। तीन जोन, 10 सेक्टर में बांटा गया सम्पूर्ण स्थल, रंगोली के माध्यम से दी जाएगी कार्यक्रम स्थल को भव्यता। दीपोत्सव कार्यक्रम के भव्य आयोजन, कार्यक्रम की सफलता हेतु अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जनपदवासी आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर भव्य दीपोत्सब कार्यक्रम का हिस्सा जरूर बनें।
श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 एके वाजपेई ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्रीमती प्रतिमा निमेष उपायुक्त स्वतःरोजगार को नोडल अधिकारी, प्रभारी डीपीओ संजय कुमार सिंह को सह नोडल अधिकारी नामित किया है।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें पुनः मतगणना हेतु प्रधानों ने दिया ज्ञापन