Home » धर्म » संकट मोंचन धाम पर श्रीराम उत्सव एवं संकटहारी आन्जनेय महायज्ञ

संकट मोंचन धाम पर श्रीराम उत्सव एवं संकटहारी आन्जनेय महायज्ञ

संकट मोंचन धाम पर श्रीराम उत्सव एवं संकटहारी आन्जनेय महायज्ञ – बालयोगी जी महराज

मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर पर विश्व कल्याणार्थ दो दिवसीय श्रीराम उत्सव व आन्जनेय महायज्ञ की पूर्णाहुति महादर्शन मंगलवार को 12 बजे दिन में

कुण्डा-प्रतापगढ़। आपको बतादे कि थाना हथिगवां अन्तर्गत ग्राम सभा मिश्रदयालपुर हनुमान नगर गांव स्थित प्राचीन पीठ सिद्ध-संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर पर विश्व कल्याणार्थ सबकी रक्षा के लिए पचास वर्ष पूर्व से अखंड कठिन हनुमत उपासना में लीन होकर हनुमान जी धाम के सिद्ध पुजारी तपस्वी महात्मा बालयोगी जी महराज जी जन कल्याण कर रहे है। तथा श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने वाले भव्य उत्सव आयोजन के साथ ही मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर पर हनुमान मन्दिर के पुजारी तपस्वी महात्मा बालयोगी जी के नेंतृत्व पर विश्व कल्याणार्थ अमन- चैन सबकी रक्षा के लिए 22 जनवरी 2024 सोमवार एवं 23 जनवरी 2024 मंगलवार को वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच सुन्दर काण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ हनुमान महिमा,बजरंग बाण पाठ,सीताराम महामंत्र जाप,किर्तन भजन हवन पूजन दीपदान दस बजे दिन से तीन बजे दिन तक अद्भुत हनुमत दर्शन पूजन दर्शन से अनेको प्रकार के कष्ट ग्रह बाधा संकटो का निवारण मनोंकामना की पूर्ति होती है। इस दौरान हनुमत दरबार पर दूर- दराज से नर नारी श्रृद्धालु भक्तगण पूजा में शामिल होकर अरजी लगाकर हनुमान जी महराज का आशीर्वाद व महाप्रसाद ग्रहण करेंगे ।

ये भी पढ़ें 21 जनवरी का राशिफल कैसा होगा जानते है

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News