Home » खेल » टी 20 विश्व कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान

टी 20 विश्व कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान

टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम हाल ही में अफगानिस्तान टीम के साथ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेल कर आ रही है। अब उसे इंग्लैंड की टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था।

इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। चूकिं दोनों टीमों के बीच एक हाई वोलटेज मैच देखने को मिलने वाला है। लेकिन इसी बीच बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम का चयन कर लिए है। जिसमें इन 5 बल्लेबाजों को मौका मिला है।

  • T20 World Cup के लिए टीम का चयन शुरू

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेना है, जहां भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड टीम के साथ खेलेगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का चयन शुरू कर दिया है। और उस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर सौंपी गई है। लेकिन टी20 में खराब प्रदर्शन की वजह से शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में मौका नहीं मिला है।

  • गिल और राहुल को नहीं मिला टीम में मौका।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का चयन लगभग-लगभग कर लिया है। और उस टीम में शामिल बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल और केएल राहुल का नाम नहीं है। जिसकी वजह दोनों बल्लेबाजों का टी20आई में खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किए जाने की वजह से अभी किसी भी निर्णय पर आना जल्दबाजी होगी। मगर सूत्रों की मानें तो टीम का चयन पूरा हो गया है और अगर कोई परेशानी नहीं आती है तो टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

बल्लेबाज – रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव

विकेटकीपर – जितेश शर्मा और संजू सैमसन।

ऑल राउंडर – अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या।

गेंदबाज – अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।

रिपोर्टर राज भूषण वर्मा

इसे भी पढ़ें दीपोत्सव का भव्य आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News