Download Our App

Follow us

Home » धर्म » भगवत कृपा से मिलता है भगवान की कथा सुनने का सौभाग्य- सुधीरानंद जी महराज

भगवत कृपा से मिलता है भगवान की कथा सुनने का सौभाग्य- सुधीरानंद जी महराज

तीसरे दिन की कथा में भगवान श्रीराम के जन्म का सुनाया प्रसंग

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सिराथू ब्लॉक के रामपुर धमावा स्थित अघोरीबाबा कुटी मे सोमवार 3 जून से चल रही साप्ताहिक श्रीरामकथा के तीसरे दिन भगवान श्रीराम के जन्म की कथा सुनाई गई। श्रीराम जन्म के प्रसंग में कथावाचक सुधीरानंद ने बताया कि मनु और सतरूपा ने नैमिषारण्य में गोमती नदी के तट पर 23000 वर्षों तक साधना की, तब धरती का पाप दूर करने और धर्म की स्थापना हेतु भगवान विष्णु ने प्रभु श्रीराम जी के रूप में धरती पर अवतार लिया। आगे कहा कि भगवान की कथा सुनने का सौभाग्य भगवत्कृपा से मिलता है। इसलिए जहां भी भगवान की कथा होती हो, वहां पहुंचकर भगवान की कथा अवश्य सुननी चाहिए।

इस अवसर पर अघोरीबाबा कुटी के संत त्यागी जी महाराज ने लोगों को भगवान श्रीराम जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की शिक्षा दी। तीसरे दिन की कथा सुनने के लिए आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी, सीताराम केसरी, भानू प्रताप सिंह, सचिन केसरवानी, राजेश केसरवानी लाला, राजेश श्रीवास्तव लल्लू मौर्य आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें मॉर्निंग क्लब एटा द्वारा रेलवे स्टेशन पर शरवत का वितरण किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिंस रस्तोगी मवाना। कारगिल दिवस के अवसर