Download Our App

Follow us

Home » धर्म » लगभग 10 लाख स्नानार्थियों ने डुबकी लगाई

लगभग 10 लाख स्नानार्थियों ने डुबकी लगाई

माघ मेला गंगा जी पर बनाये गये विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी, पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर माघ मेला के द्वितीय स्नान पर्व पर लगभग 10 लाख स्नानार्थियों ने आस्था की डुबकी लगाई 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर माघ मेला के द्वितीय स्नान पर्व पर आज दिनांक 25.01.2024 को पौष पूर्णिमा के पावन अवसर व माघ मेला के द्वितीय स्नान पर्व पर लगभग 10 लाख स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के तट पर बनाये गये विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी एवं पुण्य लाभ अर्जित किया। 

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगायी गयी है।

माघ मेला क्षेत्र में अपने स्वजनों से बिछड़ने वाले लोगो के लिए खोया-पाया केन्द्र से लगातार एनाउंस कर उनके स्वजनों से उन्हें मिलाया गया। श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए संगम जाने का मार्ग वापस लौटने का मार्ग व अन्य मार्गों को प्रदर्शित करते हुए साइन बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है।

माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एडीजी जोन श्री भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा, कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनन्द, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला श्री दयानन्द प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

पौष पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें आटा चक्की में चल रहा था अवैध शराब का धंधा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News