नारी सशक्तिकरण पर पूरा जोर
एटा – 27 जनवरी राजकीय जिला कृषि एवं ओधोगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव में अखिल भारतीय विराट सम्मेलन में कार्यक्रम सयोजिका निशा चौहान एवं कार्यक्रम अध्यक्षा राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय की देख रेख में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अलीगढ श्रीमती विजय सिंह द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्जलित कर किया। कार्यक्रम में छोटी छोटी बच्चियों ने अपने नृत्य एवं गायन में मां सरस्वती वंदना कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम अध्यक्षा सीमा वार्ष्णेय लॉयन्स क्लब की अध्यक्षा भी जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क सिलाई कड़ाई का प्रशिक्षण कराती हैं। प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी महिलाओं एवं बालिकाओं को मुख्य अतिथि श्रीमती विजय सिंह सिलाई द्वारा मशीन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं से भरे पांडाल में महिलाओं एवं वालिकाओं में भरे उत्साह को देख कर कार्यक्रम सयोंजिका निशा चौहान व कार्यक्रम अध्यक्षा राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ कबरेज कर रहे पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुये उन्हें सम्मानित प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया।
निर्णायक मंडल में श्रीमती प्रीती आमोरिया, श्रीमती अंजली गहलोत, श्रीमती नीलम गुप्ता ने कार्यक्रम करने बाली महिलाओं वालिकाओं के कार्यक्रम को प्रथम, दुतीय व तृतीय स्थान पर घोषित किया गया। महिलाओं ने रंगोली सजाकर कर भी अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे मधुलिका राघव अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र महिला मोर्चा भाजपा,श्रीमती नीतू चौहान ब्रज क्षेत्र मीडिया प्रभारी भाजपा, श्रीमती नीलू जैन धर्मपत्नी संदीप जैन जिलाध्यक्ष भाजपा, श्रीमती प्रेमलता वर्मा धर्मपत्नी सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड,श्रीमती मधुबाला लोधी धर्मपत्नी मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी, श्रीमती सुनीता गुप्ता नगर पालिका अध्यक्षा अलीगंज,श्रीमती सुधा गुप्ता नगर पालिका अध्यक्षा एटा आदि लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें योगी सरकार ने आठ आईपीएस समेत 65 पुलिस अफसरों का किया तबादला