Home » कृषि » गेहूं की फसल को कितनी बार सिंचाई की आवश्यकता होती है आइए जानें

गेहूं की फसल को कितनी बार सिंचाई की आवश्यकता होती है आइए जानें

गेहूं की फसल को पूरे फसल चक्र के बीच में सामान्यतः 4 से 6 बार सिंचाई की आवश्यकता होती है अगर आपके खेत की मिट्टी भारी है तो इस स्थिति में चार बार सिंचाई करें और खेत में हल्की मिट्टी हो तो 6 बार सिंचाई की आवश्यकता होती है।

गेहूं की बुवाई के बाद पहली बार सिंचाई 20 से 25 दिन के अंतराल में कर देनी चाहिए इस समय फसल में मुख्य जड़े बनती हैं दूसरी सिंचाई बुवाई के 40 से 45 दिनों के बाद करना चाहिए जब तक कल्ले का विकास होने लगता है तीसरी सिंचाई बुवाई के 60 से 70 दिनों के बाद करें तब तने में गांठ पड़ने लगे चौथी सिंचाई बुवाई के 90 से 95 दिनों के बाद फूल आते समय करनी चाहिए वही पंचमी सिंचाई बुवाई के 105 से 110 दिनों के बाद गाले में दूध पढ़ते समय करें आखरी और छठी सिंचाई बुवाई के 120-125 दिनों के बाद करें जब दाना सख्त हो जाए तब करें।

इसके अलावा जिन किसानों ने गेहूं की देर से फसल बोई है उसमें पहली सिंचाई बुवाई के 18 से 20 दिन के बाद करें और आगे की सिंचाई हर 15 से 20 दिनों के अंतराल में करें।

इसे भी पढ़ें लखनऊ में खराब मौसम से हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS