चायल खंड शिक्षा अधिकारी ने सम्भाला कार्यभार, शिक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त बनाने के दिये निर्देश, बीईओ का अध्यापकों व कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी। चायल खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह ने बुधवार को चार्ज सम्भाला लिया है। कार्यालय में सभी कर्मचारी व अध्यापकों ने फूलमाला देकर उनका स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को नियम के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने ने कहा कि विद्यालयों में कायाकल्प संबंधी कार्य पूर्ण होने चाहिए उन्होंने आश्वस्त किया कि वो शिक्षकों तथा कर्मचारियों के साथ विभागीय समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर हैं तथा किसी भी समस्या के लिए अध्यापक सीधे उनसे संवाद कर सकते हैं। अध्यापक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें उन्हें कभी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। बच्चों को निपुण बनाने में अवश्य प्रयास में और गतिशीलता लायें तथा नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग करें। बीआरसी के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने बताया कि शासन के प्रत्येक कार्यों को पूर्ण कराने हेतु अभिलेखीय कार्यवाही ससमय पूर्ण करें। इस मौक़े पर जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष गुणेश त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह, समस्त एआरपी, रघुनाथ द्विवेदी, राजेश सिंह, नीरज सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी आदि अध्यापकों तथा बीआरसी के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें प्रशस्ति गान तो करने दो!