सड़क चौड़ीकरण के विरोध में चक्काजाम करते लोग पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
प्रयागराज – महाकुंभ को देखते हुए शहर के कई इलाकों में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। नैनी सहित कीडगंज के लोगों ने चौड़ीकरण के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।सड़क चौड़ीकरण के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने नैनी नए पुल जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया। देखते ही देखते वहां पर वाहनों की कतार लग गई। जाम खुलवाने और नागरिकों को समझाने का प्रयास पुलिस कर रही है। लेकिन आक्रोशित नागरिकों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। नहीं चलेगी नहीं चलेगी सरकार की तानाशाही के नारों से गूंज उठा प्रयागराज अब देखना है कि शासन प्रशासन नागरिकों के बातों को माननते है कि तानाशाही ही चलेगी।
चौड़ीकरण कार्य के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में नैनी, कीडगंज और कबाड़ी मार्केट के लोगों ने नए यमुना पुल पर सड़क जाम कर दिया। पुलिस बल काफी समय बाद नागरिकों को समझते हुए कार्य को पूरा करने की बात कही और आपकी बातों को शासन प्रशासन तक पहचाने की बात कही।
इसे भी पढ़ें कृमि मुक्ति दिवस पर 6 वर्ष से 19 वर्ष तक के छात्रों को दी जाएगी डोज