Download Our App

Follow us

Home » शिक्षा » बोर्ड परीक्षा में संदिग्ध केंद्रों पर रहेगी खुफिया नजर

बोर्ड परीक्षा में संदिग्ध केंद्रों पर रहेगी खुफिया नजर

लखनऊ : बोर्ड परीक्षा में संदिग्ध केंद्रों पर रहेगी खुफिया नजर, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर एलआईयू के माध्यम से नजर रखी जाए। गड़बड़ी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराना प्रदेश का ब्रांड हो गया है और इस इक्विटी को बरकरार रखना है। पिछले अनुभवों को देखते हुए त्रुटिरहित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं।

मुख्य सचिव ने बुधवार को मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक चलेंगी। नकल पर अंकुश लगाने के लिए जरूरत के अनुसार धारा-144 लागू कराने सहित अन्य जरूरी उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति और उनका प्रशिक्षण समय से हो जाए।

इसे भी पढ़ें परीक्षा केंद्र की मूलभूत सुविधाएं का औचक निरीक्षण किया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जैथरा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार घटना