सवर्ण समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय सह प्रभारी विपुल कुमार त्रिपाठी ने पार्टी से दिया इस्तीफा।
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
कुण्डा- आपको बतादे कि विपुल ने कहा कि सवर्णों के साथ पिछड़ों शोषित दलितों का हित भी सर्वजनहिताय जरूरी है। और विपुल ने सूत्रों के अनुसार आगे भी बताया कि मै सुहेल देव भारतीय समाज (एन डी ए सहयोगी) पार्टी से भी जुड़ सकते हैं । और आगे बताया कि मै भाजपा को हर चुनाव में समर्थन देकर उत्तर प्रदेश में सहयोगी दल बनी इंडियन सवर्ण समाज पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय सह प्रभारी पद पर बीते वर्ष नियुक्त किया था,परंतु विपुल त्रिपाठी ने यह कहते हुए अब त्यागपत्र दे दिया कि सवर्णों के साथ पिछड़ों दलितों और सर्व समाज का हित भी आवश्यक है और सभी सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचना और जनता का हित जरूरी,अनेक संगठनों में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर में कार्य कर चुके हैं विपुल त्रिपाठी अब सुहेल देव भारतीय समाज(पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की और वर्तमान समय में एन डी ए की सहयोगी और उत्तर प्रदेश में चर्चित)पार्टी है उसमे जुड़ सकते विपुल को कम उम्र में अधिक संगठनात्मक अनुभव है।
ये भी पढ़ें गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सभासद ने बांटा कंबल