Home » क्राइम » भांग की दुकानों पर बिकता है गांजा, धृतराष्ट्र बने आबकारी विभाग

भांग की दुकानों पर बिकता है गांजा, धृतराष्ट्र बने आबकारी विभाग

भांग की दुकानों पर बिकता है गांजा, धृतराष्ट्र बने आबकारी विभाग

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी : सूत्रों के अनुसार चायल तहसील क्षेत्र में भांग ठेका के नाम पर अन्य नशीले पदार्थ धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं अवैध रुप से नशीले पदार्थ कारोबार भी यहां तेजी से पनप रहा है। आबकारी विभाग के जिम्मेदार जान कर भी अनजान बने हुए हैं। नशीले पदार्थ आसानी से मिलने के चलते युवा से लेकर बुजुर्ग भी नशा सेवन के आदी हो रहे हैं। चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़, चरवा, पिपरी लोधाऊ चौकी क्षेत्र, नेवादा सराय अकिल, सरैया पुलिया सराय अकिल, कनैली सराय अकिल, चायल, बेनीराम कटरा चौराहा सराय अकिल, समेत समेत अन्य भांग की दुकान पर बिक रहा गांजा, धृतराष्ट्र बने हैं आबकारी विभाग के अधिकारी।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को इन लोगों से मोटी रकम मिलने से नही करते कोई कार्रवाई।

इसे भी पढ़ें चिलबिला अमेठी रोड का आगमन कल से होगा बहाल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News