भव्य तरीके से 101 सामूहिक कन्याओं का विवाह सकुशल हुआ संपन्न, राजा भैया ने किया बारातियों का भव्य स्वागत
संवाददाता/ विवेक कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा क्षेत्र में आज रविवार को योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट व जनसत्ता दल के अध्यक्ष कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के तरफ से 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। राजा भैया प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव की अगुवाई में राजा भैया यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता दिन-रात तैयारियों में जुटे थे। कन्या पक्ष के ठहरने की व्यवस्था रानी गिरजा देवी बालिका इंटर कॉलेज में की गई थी। सभी 101 दूल्हे के ठहरने की व्यवस्था टीपी इंटर कॉलेज में की गई थी।
देर शाम होते सभी दूल्हे ने एक साथ बारात निकालकर डीजे- रोड लाइट के साथ पुरे कुंडा में झूमते नाचते हुए बजरंग डिग्री कॉलेज पहुंचे। सभी बारातियों का स्वयं राजा भैया एमएलसी गोपाल भैया ने स्वागत किया। पूरे रीति रिवाज के साथ सभी 101 कन्याओं का विवाह हुआ जिनमें से दो कन्याओं को निकाह पढ़ाया गया। सभी कन्याओं को राजा भैया ने 74 प्रकार के गृहथी का सामान भी दिया। इस विवाह में 27 जिले के दूल्हे शामिल थे। पड़ोस के जनपद से लेकर अगल-बगल के सभी जनपद के लोग आए थे। लगभग लाखों की भीड़ देखी गई थी। सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सन् 1995 से लगातार राजा भैया जी ने करवाते चले आ रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व सीओ अजीत सिंह भी मौजूद थे। कुंडा कोतवाल कमलेश पाल ने कुल 115 सिपाहियों को तैनात किया था। पड़ोस के मानिकपुर हथिगंवा महेशगंज बाघराय सभी थानाध्यक्ष साथ फोर्स भी सुरक्षा के लिए लगे थे। जिले से भी महिला सिपाही पुलिसकर्मी को बुलाया गया था। कोतवाल ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात थे। इस दौरान बाबागंज विधायक विनोद सरोज जी जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष पति शिवकुमार त्रिपाठी पूर्व ब्लॉक प्रमुख बबलू सिंह व वरिष्ठ पत्रकार मथुरा प्रसाद धुरिया वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार शिव राम गिरि वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव वरिष्ठ पत्रकार आनंद शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार विनोद मिश्रा पत्रकार विवेक कुमार मिश्र पत्रकार दिनेश कुमार पाल, मनोज गुप्ता आदि समस्त मीडिया स्टाप और अन्य बहुत से कार्यकर्ता एवं शुभ चिंतकगण भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें मैक्सवेल के तूफान में उड़े वेस्टइंडीज के गेंदबाज