सोमवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत करेंगे कांग्रेसी नेता संदीप त्रिपाठी
पत्रकार राम भुवाल पाल
प्रतापगढ़। सोमवार 19 फरवरी को लालगंज तहसील के सगरा सुंदरपुर बाजार में सुबह साढ़े 9 बजे राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंच रही है। जिसका स्वागत कुंडा तहसील के हीरागंज नगर पंचायत के रहने वाले युवा कांग्रेसी नेता संदीप त्रिपाठी और योगेश यादव की अगुवाई में बाबागंज-कुंडा विधानसभा तथा सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के व्यापारी,किसान,युवा एवं महिलाएं करेंगी। न्याय यात्रा से जिले के प्रत्येक व्यक्तियों तथा प्रत्येक वर्ग को जोड़ने के लिए कांग्रेसी दिन-रात पसीना बहा रहें हैं। न्याय यात्रा में लोगों को शामिल करने के लिए संदीप त्रिपाठी की अगुवाई में योगेश यादव, दिलीप गौतम, संजय शुक्ला ,मुन्ना यादव, मो. युसूफ, दिलीप गौतम,संजय शुक्ला सहित कई कांग्रेसी अलग-अलग गांवों और बाजारों में जाकर आमंत्रण पत्र दें रहें हैं। संदीप त्रिपाठी ने कहा कि आज की मौजूदा सरकार द्वारा जनता पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है। आज युवाओं के पास रोजगार नहीं है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार के प्रत्येक विभाग में वैकेंसी होने के बाद भी सरकार युवाओं को रोजगार नही दे रही है। पांच साल बाद पुलिस की वैकेंसी निकली हुई है। उसमें लगभग 60 लाख युवाओं ने फार्म भरा हुआ है, जो कि बताता है कि प्रदेश में कितनी भयंकर स्तर पर बेरोजगारी बढ़ी हुई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है तथा महंगाई चरम पर है। समाज में लगातार सामाजिक विषमता फैल रही है और आर्थिक असमानता बढ़ती जा रही है ।इन सब मुद्दों का जो समर्थन करते हैं उन सभी लोगों से सगरा सुंदरपुर आने की अपील की जा रही है।
इसे भी पढ़ें चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी