थानाध्यक्ष क्षेंत्रों में सुरक्षा एवं न्याय का भरोसा दिलाती हुई आई नजर
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के तेजतर्रार पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं सीओ सिटी शिवनारायण के निर्देशन में थानाध्यक्ष कोहंडौर प्रीति कटियार लेडी सिंघम अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में भ्रमण एवं बाजार एवं मार्केट में पैदल फ्लैग मार्च करके आम नागरिकों को सुरक्षा का एवं न्याय भरोसा दिलाती हुई नजर आती है लेडी सिंघम पुलिस का एक्शन देख कर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास देखने को मिल रहा है।
वहीं दूसरी ओर अराजक तत्व एवं अपराधियों में यह चर्चा है कि लेडी सिंघम आ गई है गलती अपने पर कड़ी कार्यवाही करती हैं गलत लोग या तो क्षेत्र छोड़कर प्रदेश जा रहे हैं या तो पुलिस की अच्छी सोच की वजह से अपने विचारधारा बदलकर आम नागरिकों का जीवन जीने पर है मजबूर।
सुबह उठकर ऑफिस में बैठकर थाने में आने वाले फरियादियों की समस्या सुनना उसके बाद गुणवत्तापूर्ण जांच कर कर निस्तारण करना उसके बाद क्षेत्र में घूम कर क्षेत्र के गतिविधियों पर नजर बनाकर रखती हुई नजर आती है थानेदार प्रीति कटिहार
वहीं दूसरी ओर अवैध टेंपो चालक व डग्गामार वाहन चालकों को हिदायत देती हुई नजर आई थानाध्यक्ष
उन्होंने कहा कि गलत तरीके से रास्ते में वाहन को खड़ा करके भीड़ जाम लगना यातायात नियमों के विरुद्ध है गाड़ी के दस्तावेज दुरुस्त होंगे तभी गाड़ी रोड पर चलेगी।
इसे भी पढ़ें महिला बंदियों को सिलाई मशीन पायदान दिए गए भेंट