भगवान विश्वकर्मा के प्रकटोत्सव दिवस पर हुआ पूजन अर्चन
कुंडा प्रतापगढ़। बाबागंज के नरियावां स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर पर गुरुवार को भगवान विश्वकर्मा का प्रकटोत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन एवं हवन यज्ञ किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों को अपनाने, बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा दिलाने, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने तथा समाज को संगठित करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के सचिव जटाशंकर विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर रीतेश विश्वकर्मा, रामयश विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, शिवाकांत, नंदलाल, मनीष, धीरज आदि लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार मानिकपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर अध्यक्ष राम लखन विश्वकर्मा की अगुवाई में समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन कर प्रकटोत्सव दिवस मनाया।
रिपोर्ट सन्दीप साहू सरल पहल
इसे भी पढ़ें बुआ के घर से लापता बालक का नाले में मिला शव