Home » स्वास्थ्य » निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 27 लोग मोतियाबिंद के लिए चयनित

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 27 लोग मोतियाबिंद के लिए चयनित

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 27 लोग मोतियाबिंद के लिए चयनित

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी 

मवाना। स्वर्गीया श्रीमती मिथिलेश दुबलिश की पुण्य स्मृति में भारत विकास परिषद मवाना विराट एवम संस्कार शाखा , कल्याणम करोति मेरठ एवं जिला अंधता निवारण समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में लेंस की सुविधा के साथ निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन उत्सव मंडप मेरठ रोड मवाना के प्रांगण में आयोजित किया गया।

जिसमें 78 नेत्र रोगियों की जांच कर सभी नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। 27 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयन किया गया ।सभी नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु कल्याणम करोति मेरठ द्वारा संचालित निशुल्क नेत्र चिकित्सालय कैंटोंमेंट जनरल अस्पताल मेरठ छावनी में लाया गया सभी ऑपरेशन डॉक्टर पी पी मित्तल एवं डॉक्टर सुशील कुमार द्वारा किए जाएंगे।

संजय कुमार द्वारा 28 मरीजों की जांच कर चश्मा के नंबर दिए गए तथा उन्हें रियायती दर पर चश्मा दिए जाएंगे। शिविर को सफल बनाने में अनुराग दुबलिश , कुसुम रस्तोगी नीता दुबलिश, अदित दुबलिश, अरविंद रस्तोगी, कविता रस्तोगी, संजय रस्तोगी, डी के अग्रवाल, हरीभूषण अग्रवाल, सुनील बंसल मोहम्मद रिजवान, मीता एवं विजय आदि ने विशेष योगदान किया।

इसे भी पढ़ें ड्रोन उड़ा कर पुलिस ने मवाना की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News