Home » खास खबर » 369 लाख के कार्यों का नगर विकास मंत्री ने वर्चुवल लोकार्पण किया

369 लाख के कार्यों का नगर विकास मंत्री ने वर्चुवल लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नगर पालिका भरवारी में 369 लाख के कार्यों का हुआ वर्चुवल लोकार्पण

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 369 लाख के कार्यों का नगर विकास मंत्री ने वर्चुवल लोकार्पण किया है, नगर पालिका भरवारी में इन कार्यों का नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने लोकार्पण किया है कार्यक्रम में नगर पालिका के सभी सभासद एवम सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश में नव सृजित एवम नव विस्तारित नगर पंचायत एवम नगर पालिका में विकास कार्यों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नगर पंचायतों एवम नगर पालिकाओ में नए विकास कार्य कराए जा रहे है जिनका आनलाइन टेंडर भी हो चुका है, जिनका जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा।नगर पालिका परिषद भरवारी में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत कुल 366 लाख रुपए स्वीकृत हुए है, जिनमे 10 प्रतिशत जोड़कर इसकी अनुमानित लागत 369.768 हो गई है, जिनसे कुल 13 कार्य कराए जाने है, जिनका लोकार्पण किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष कविता पासी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नगर पालिका परिषद भरवारी के लिए लोकार्पण कर दिए गए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है एवम आगे भी नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास कार्यों को गति देने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर ईओ राम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज विकास कार्यों के लिए 369.768 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है, जिनसे विकास कार्य कराए जाने है,जिनका आनलाइन टेंडर भी किया जा चुका है।उन्होंने नगर पालिका के सभी सम्मानित सभासदों से आवाहन किया है कि सभी लोग अपने अपने वार्ड के विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत करे जिससे सभी वार्डो में विकास कार्य कराए जा सके। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद भरवारी के सभासद शंकर लाल, सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल उर्फ बच्चा, सानू कुशवाहा, सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी, मोहम्मद हुसैन, सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार, सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि राजू, सभासद विक्रम सिंह सहित तमाम सभासद एवम सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें बीसीसीआई के जारी लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम नहीं

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News