Download Our App

Follow us

Home » राजनीति » सांसद ने 190 करोड़ की चार परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सांसद ने 190 करोड़ की चार परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सांसद विनोद सोनकर ने कुण्डा हरनामगंज रेलवे स्टेशन,करेंटी रोड ओवरब्रिज, बाबूगंज रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज एवं मवई रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का किया शिलान्यास।

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र को 190 करोड़ की लागत से एक साथ 4 परियोजना की सौगात सांसद विनोद सोनकर के अथक प्रयास से मिला। जिसका शिलान्यास एवं सम्बोधन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सजीव प्रसारण चल चित्रण के माध्यम से किया गया ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत छोटे सपने देखना बन्द कर दिया है अब बड़े सपने देख रहे है । अमृत भारत योजना से अब रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है।

कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित एक बङी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद व स्नेह के रूप में दिया गया समर्थन ही कार्य करने की प्रेरणा देता है । जब हम कुण्डा क्षेत्र से निकलते थे तो करेंटी रोड पर रेलवे फाटक बंद होने पर घंटों जाम देखकर ऐसा महसूस करते थे । कि यहां पर ओवरब्रिज बनना चाहिए। पता नही क्यों यहां के प्रतिनिधिगण कुण्डा बाबागंज का विकास कार्य नही कराये।

कुण्डा का रेलवे स्टेशन 2014 में ऐसा दिखता था कि बहुत इसकी उपेक्षा की गई। आज स्टेशन का कायाकल्प हुआ।अब 10 करोड़ की लागत से इसकी दशा और बदलेगी। करेंटी रोड,बाबूगंज मवई रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बन जाने के बाद लोगों को यात्रा करने में सुगमता होगी।

अब लोगों को जाम में फंसकर घंटों इंतजार नही करना होगा। कुण्डा बाबागंज का विकास का रथ रुकने वाला नही है। 2014 से लेकर 2024 तक ऐतिहासिक विकास हुआ।अभी यहां पर बाबा हौदेश्वरनाथ धाम में गंगा के किनारे सीढ़ी बनाना है।

बिहार, बाघराय, संग्रामगढ़ व परियावां को नगर पंचायत बनाना है। कुण्डा के किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था करनी है। कुण्डा बस स्टेशन से बसे चलवाना है। इसके बाद बाबूगंज रेलवे फाटक ओवरब्रिज एवं मवई में रोड ओवरब्रिज का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम मे एसडीएम कुण्डा भरत राम,कोतवाल कमलेश पाल,रेलवे के नोडल निखिल तिवारी,सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी शिव प्रकाश मिश्र सेनानी जी,जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, कमलेश सोनकर,ठाकुर प्रकाश सिंह, योगेन्द्र नाथ मिश्र मौला,पवन गौतम, मानिकपुर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल, अखिलेश द्विवेदी,उदय शंकर पाण्डेय,गोलू शुक्ल, विनीत पाण्डेय,आंनद मिश्र, डाक्टर सुमन साहू, रूपा गौतम,मंडल अध्यक्ष अमर जीत सिंह,सिद्दार्थ शंकर श्रीवास्तव,अनिल पटेल, आशुतोषमणि द्विवेदी,महेश सिंह फौजी,अंकित मिश्र,सरोज त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार मथुरा प्रसाद धुरिया जी,वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर विजय यादव जी, पत्रकार कुलदीप विश्वकर्मा,दिलीप विश्वकर्मा, पत्रकार विवेक कुमार मिश्र, सुनील त्रिपाठी, सुरेश तिवारी, सन्तोष मिश्र, माधव राज शुक्ल,होरी लाल सोनकर सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिंस रस्तोगी मवाना। कारगिल दिवस के अवसर