मानक विहीन पीली ईट लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रिका में हो रहा है भवन निर्माण
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/03/VID-20240302-WA0014.mp4?_=1संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
उत्तर-प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद से एक बङी खबर हुई उजागर । बतादे कि देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्य योजनाओं का धज्जियां उड़ा रहा है स्वास्थ्य विभाग सांडवा चंद्रिका।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडवा चंद्रिका में लाइव टेक्नीशियन भवन निर्माण किया जा रहा है जिसमें मानक विहीन पीली ईंट लगाई जा रही है कमजोर न्यू होने की वजह से हो सकता है कोई बड़ा हादसा भर भरा कर गिर सकती है पूरी इमारत।
बड़ा सवाल उठता है कि योगी सरकार इंसानों का जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में गुणवत्तापूर्ण सुविधा । मुहैया करा रहे हैं वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट ठेकेदार और अधिकारी के मिली भगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती हुई नजर आती है सरकार की योजना।
कमीशन मोटा मिले इसीलिए अधिकारी भी अपनी आंख बंद कर लेते हैं ठेकेदार बिल्डिंग बनाकर चला जाता है उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है । विजुअल में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है बड़े पैमाने पर।
इसे भी पढ़ें बसपा सरकार में दर्ज मुकदमे में राजा भैया बरी