Download Our App

Follow us

Home » राजनीति » 20 अन्नपूर्णा भवनों का किया गया लोकार्पण

20 अन्नपूर्णा भवनों का किया गया लोकार्पण

जिलाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने अन्नपूर्णा भवन सौंरईखुर्द का फीता काटकर किया लोकार्पण, ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का किया गया शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 1100 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण तथा 79 हजार उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ किया। इसका सजीव प्रसारण ग्राम पंचायत-सौंरईखुर्द में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सम्बोधन को सुना।इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार राय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन सौंरईखुर्द का फीता काटकर लोकार्पण एवं ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में 1100 अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण किया गया है वर्ष-2014 में सरकार बनने के साथ ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संकल्प को लगातार पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्हांने कहा कि पूर्व में घटतौली की अधिकतर शिकायतें आती रहती थीं, परन्तु सरकार द्वारा ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से पात्र व्यक्ति को पूर्ण वजन में राशन दिलाने की सरकार की यह गारण्टी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर संकल्प को पूर्ण करने की गारण्टी दी हैं। प्रधानमंत्री द्वारा कोविड कॉल के दौरान लोगों को महामारी से बचाने के लिए निःशुल्क कोविड का टीका लगाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही कोविड कॉल से ही 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन देने का भी कार्य किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है, इस कार्य में हम सब लोगों को भी अपना पूर्ण योगदान करना चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोटेदारों द्वारा राशन वितरण का कार्य किया जाता हैं। कोटेदारों के बदलने से राशन वितरण स्थल भी बदल जाता था, किन्तु अब अन्नपूर्णा भवन के बन जाने से राशन वितरण एक ही स्थान से होगा। मनरेगा योजनान्तर्गत जनपद में 20 अन्नपूर्णा भवनां का आज लोकार्पण हुआ हैं।जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि उचित दर दुकानों की व्यवहार्यता बढ़ाने के लिए राज्य सकार द्वारा उचित दर दुकानों के माध्यम से विद्युत देयकों का भुगतान, सीएसी सेवायें, पीएम वाडी के अन्तर्गत ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आम जन-मानस की रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के बिक्री की भी अनुमति प्रदान की गई। भारत सरकार द्वारा भी आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रत्येक जनपद में 75 उचित दर दुकानों को चिन्हित करते हुए मॉडल शॉप के रूप में विकसित किया जायेंगा। कुल 20 अन्नपूर्णा भवनों-थोन, सौंरईखुर्द, जुगराजपुर, म्योहरिया, फैजुल्लापुर, जमदुआ, जजौली, अलवारा, पुनवार, नगरेहा, तरसौरा, अफजलपुरवारी, बाराहवेली खालसा, खोपा, पुरखास, कमालपुर बरेठी, मोहम्मदपुर, चिल्ला शहबाजी, मोहीद्दीनपुर कुरई एवं जलालपुर बोरियां सम्मिलित हैं इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी भावेश शुक्ला एवं सभी पूर्ति निरीक्षक तथा प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सिराथू लवकुश मौर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिंस रस्तोगी मवाना। कारगिल दिवस के अवसर