Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल

शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल

एटा : थाना सकरौली पुलिस व इंटैलिजेंस विंग टीम को मिली सफलता, एक शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, कुल दो गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल स्पलैंडर (रंग काला), एक मोबाइल बरामद।

दिनांक 03.03.24 को समय करीब 00.31 बजे थाना सकरौली पुलिस द्वारा जलेसर बॉर्डर पर ग्राम भदनपुर कुँजमनपुर रोड पर रात्रि गस्त एवं चेकिंग करते समय 02 बाइक सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार इसौली चौराहे की तरफ भागे, इसौली चौराहे की तरफ से इंटैलिजेंस विंग की टीम को आते देख नीमखेड़ा चौराहे की तरफ भागे तो मो0सा0 फिसल कर गिर गई जिसके बाद उन्होंने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त 1. शाहरूख पुत्र अहमद निवासी रौहिन्दा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया तथा कॉम्बिंग के दौरान अभियुक्त के अन्य साथी इसराइल पुत्र पतरे खां निवासी शाहजहाँपुर थाना घिरोर जिला मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

घटनाओं का अनावरण

1- दिनांक 04/05.02.24 की रात्रि को थाना सकरौली क्षेत्रांतर्गत ग्राम लालपुर से 02 भैंस चोरी की गयी जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुअसं- 07/24 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

2- दिनांक 24.02.24 की रात्रि को थाना सकरौली क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओमनगर तखावन से 01 भैंस चोरी की गयी जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुअसं- 12/24 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

3- दिनांक 31.01.24/01.02.24 की रात्रि को थाना अवागढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम नंगला गरीवा से 03 भैंस चोरी की गयी जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुअसं- 23/24 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

1- शाहरूख पुत्र अहमद निवासी रौहिन्दा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर।

2- इसराइल पुत्र पतरे खां निवासी शाहजहाँपुर थाना घिरोर जिला मैनपुरी

बरामदगी

  • 1- 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस
  • 2- एक मोटरसाइकिल स्पलैडंर (काला रंग)
  • 3- एक मोबाइल वीवो कम्पनी
  • 4- 3450 रूपये (शाहरूख से)
  • 5- 700 रूपये (इसराइल से)

नोट– गिरफ्तार अभियुक्त अंतर्जनपदीय बदमाश है जिसके विरुद्ध अन्य जनपदों में अभियोग पंजीकृत है जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें बाईक सवार चोरों ने दंपती से छीना सामान

7k Network

1 thought on “शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल”

  1. of course like your website but you have to check the spelling on several of your posts A number of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality on the other hand I will certainly come back again

    Reply

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

दिव्यांगजन स्वरोजगार हेतु दुकान संचालन योजना का उठाये लाभ

दिव्यांगजन स्वरोजगार हेतु दुकान संचालन योजना का उठाये लाभ, करें जल्द से जल्द आनलाइन आवेदन। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा प्रतापगढ़।