अखिल भारतीय किसान यूनियन की बैठक
बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों के पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने सहित दिल्ली कूच कर चुके किसानों के समर्थन में 11 मार्च 2024 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे किसान।
आपको सानुरोध अवगत कराना है कि आज दिनांक 05 मार्च 2024 को एटा राम दरबार के सामने शहीद पार्क में अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में अति गोपनीय रणनीति बनाते हुए तय किया गया कि बेमौसम बारिश तथा अतिवृष्टि से जनपद एटा सहित देश के बड़े भूभाग के किसानों की फसल बर्बाद होने की वजह से किसान की हालत बहुत दयनीय हो गई है एम0 एस0 पी0 गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की शिफारिसों सहित लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दिल्ली को कूच कर रहे किसानों पर भारत सरकार के द्वारा बर्बरता पूर्ण रवैया अपना कर अत्याचार किया जा रहा है जिसको हिंदुस्तान का किसान किसी भी हालत में बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है सरकार को तत्काल प्रभाव से निर्णय लेते हुए तय करना चाहिए कि वह तत्काल प्रभाव से किसानों की समस्याओं का समाधान करें एवं पीड़ित किसानों को मुआवजा अतिशीघ्र प्रदान करने का काम करें उपस्थित साथियों ने तय किया कि किसान नौजवान मजदूर 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहे कभी भी दिल्ली जाने की स्थितियां बन सकती है ऐसी स्थिति में सभी साथी राशन आदि व्यवस्थाओं को जुटाने में लगे रहे एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को अति गोपनीय रणनीति के तहत जिम्मेदारी सौंपी गई कि संगठन के सभी साथियों से एवं सहयोगी किसान संगठनों के साथियों से संपर्क संवाद स्थापित कर उक्त आंदोलन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने का काम करें जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी सौंपी गई उसे निभाने के लिए सभी साथियों ने एकमत होकर अपनी सहमति प्रकट कर आंदोलन को हर हाल में सफल बनाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0 अनिल कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल सिंह वर्मा, प्रदेश प्रचार मंत्री राजेश यादव, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाल सिंह, रामनिवास वर्मा, रामवीर सिंह, सिद्धांत मिश्रा, सुरेंद्र लोधी, रविंद्र सिंह, रामनरेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो विष्णु रावत
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
इसे भी पढ़ें कार्यक्रम के तहत कुपोषण किट का वितरण